Media cell

Motilal Nehru National Institute of Technology Allahabad

Prayagraj (U.P) - 211004

Media News of 2025

पूर्वोत्तर भारत के लिए भूकंप अलर्ट प्रणाली बना रहा एमएनएनआईटी

पूर्वोत्तर भारत भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। वहां भूगर्भीय हलचल जिससे भूकंप का खतरा बना रहता है। ऐसे में अगर धरती के नीचे हलचल शुरू होते ही हमें इसका संकेत मिल जाए, तो हम समय रहते खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अब इस सवाल का जवाब खोजने के बेहद करीब है। इस खास प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रहे हैं मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के डॉ. रामजी द्विवेदी और (आइआइएसईआर) पुणे के डॉ. चंद्रकांत ओझा। [Dainik Jagran 30-03-2025, Page No. 01]


निर्णय लेंगी आटोनामस कारें, सुपरफास्ट हो जाएंगे लैपटाप

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के पुरा छात्र शोधकर्ता कमल रुद्र नैनोशीट ट्रांजिस्टर तकनीक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। न्यूयार्क के आइबीएम रिसर्च में इस तकनीक पर काम कर रहे रुद्र के शोध का मुख्य उद्देश्य नैनोमीटर आकार के ट्रांजिस्टर विकसित करना है, जो भविष्य के चिप्स को तेज, शक्तिशाली और ऊर्जा-कुशल बनाएंगे। [Dainik Jagran 27-03-2025, Page No. 01]-B


शिक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में अधिकाधिक अपनाएं हिंदी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में ‘‘हिंदी की बढ़ती वैश्विक स्वीकार्यता एवं बौद्धिक विकास में भाषाई पोषण का महत्व’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य हिंदी भाषा के बढ़ते महत्व, इसकी वैश्विक स्वीकार्यता और बौद्धिक विकास में भाषाई पोषण की भूमिका को समझाना था। मुख्य अतिथि मुक्त विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य विज्ञान शाखा के पूर्व निदेशक डॉ. गिरिजा शंकर शुक्ल ने हिंदी भाषा के एतिहासिक महत्व और आधुनिक दौर में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. रमाशंकर वर्मा ने की। [Dainik Jagran 27-03-2025, Page No. 04]-A


खराब लिवर में जान फूंकने की ओर बढे विज्ञानी, शोध में मिली सफलता

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के विज्ञानियों ने एक क्रांतिकारी तकनीक विकसित की है, जिससे खराब लिवर को ठीक किया जा सकेगा। इस तकनीक के तहत मेसेन्काइमल स्टेम सेल्स का उपयोग कर हेपेसाइट्स (लिवर की मुख्य कोशिकाएं) बनाने की प्रक्रिया अब आधे समय यानी केवल 14 दिनों में ही पूरी की जाती है। इस प्रक्रिया से लिवर की खराब कोशिकाओं को ठीक किया जा सकता है, जिससे भविष्य में लिवर के प्रत्यारोपण की आवश्यकता कम हो सकती है। इस शोध दल में एमएनएनआईटी प्रयागराज के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा, आईआईटी मद्रास के संतोष गुप्ता, नार्वे के ओस्लो विश्वविद्यालय से डॉ. जोवाना विसेवेक सहित कई विज्ञानी शामिल हैं। प्रमुख शोधकर्ता और एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा बताते हैं कि इस प्रक्रिया से तैयार लिवर का ढांचा एक प्राकृतिक ढांचे की तरह काम करता है, जिस पर स्टेम सेल को बढ़ाया जा सकता है। प्रो. आर. एस. वर्मा ने बताया कि शोध में लिवर ट्रांस्प्लांट के दौरान निकाले गए पुराने लिवर का उपयोग किया गया। लिवर से रक्त, कोशिका, टिशू का साफ कर बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त किया गया और फिर स्टेम सेल व ग्रोथ फैक्टर डालकर कृत्रिम लिवर टिशू विकसित किया गया। वह कहते हैं कि यह शोध यकृत प्रत्यारोपण और पुनर्जीवन उपचार के लिए नई आशा है। लिवर फेल्योर, हेपेटाइटिस और अन्य यकृत रोगों के उपचार की प्रभावशीलता बढेगी और लिवर प्रत्यारोपण की जरूरत कम होने से लाखों मरीजों को जीवनदान मिल सकता है। [Dainik Jagran 26-03-2025, Page No. 01]


सेटेलाइट की इमेज से भूस्खलन की संभावनाओं को तलाशेगा एमएनएनआईटी का सॉफ्टवेयर

पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन (लैंड स्लाइड) से होने वाली जान माल की हानि को बचाने के लिए मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने इसरो के साथ मिलकर एक नए साफ्टवेयर की खोज किया है। यह सॉफ्टवेयर सेटेलाइट के डाटा का अध्ययन करके लैंड स्लाइड की संभावनाओं को तलाशने का काम करेगा। एमएनएनआईटी के क्षेत्रीय भू-गणित केंद्र के डॉ. रामजी द्विवेदी, इसरो के वैज्ञानिक डॉ. तापस राजन मार्धा और शोध छात्र विपिन मौर्या इस प्रोजेक्ट पर वर्ष 2018 से कार्य कर रहे हैं। डॉ. रामजी द्विवेदी ने बताया कि इसरो के साथ मिलकर एक सॉफ्टवेयर बना रहे हैं, जो सेटेलाइट के डाटा का अध्ययन कर लैंड स्लाइड के होने की संभावनाओं को तलाशेगा। [Amar Ujala 26-03-2025, Page No. 09]


एक स्टार्टअप जो दूसरों को दे रहा रोजगार

जब इंसान कुछ करने की ठान ले, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया शिवानी मिश्रा ने, जो न सिर्फ खुद के लिए रास्ता बना रही हैं, बल्कि और भी कई महिलाओं को घर बैठे कमाने का मौका दे रही है। मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में आयोजित दो दिवसीय प्रयागराज स्टार्टअप समिट 2.0 में ऐसी कई कहानियां देखने और सुनने को मिली, जहां यंग इनोवेटर्स ने अपने शानदार और अनोखे आइडियाज पेश किए। इस समिट में सिर्फ शहर से ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से भी लोग स्टार्टअप्स लेकर पहुंचे थे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने कुछ नए उद्यमियों से बात की और उनकी जबरदस्त जर्नी के बारे में जाना। [I Next 19-03-2025, Page No. 04]


चैटबॉट बताएगा गोदाम में कौन सा सामान है या नहीं

इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्र वर्नाक्यूलर बिजनेस बॉट्स ऑन व्हाट्सएप नाम से चैटबॉट बना रहे हैं जो छोटे व्यवसायों के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकता है। खास बात यह स्टार्टअप स्थानीय भाषाओं में उत्तर देने में सक्षम होगा। यह चैटबॉट दुकानदार को यह भी बताएगा कि कौन सा सामान गोदाम में हैं या नहीं। एमएनएनआईटी में आयोजित समिट 2.0 में इस स्टार्टअप को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। समापन समारोह में इस स्टार्टअप के लिए पचास हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। [Hindustan 19-03-2025, Page No. 04]


समिट का सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप बना मुख कैंसर पहचानने वाला मुक्ता एआई

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में स्टार्टअप समिट 2.0 में युवाओं ने अपने नवाचारी विचारों से प्रभावित किया। इस समिट का सबसे रोमांचक हिस्सा स्टार्टअप पिचिंग सत्र था, जिसमें युवा उद्यमियों ने अपने अनोखे विचार निवेशकों और मेंटर्स के सामने प्रस्तुत किया। 200 स्टार्टअप और नवाचारी विचारों की प्रस्तुति के बाद ओरल कैंसर के उपचार और रोकथाम के क्षेत्र में काम करने वाली मुक्ता एआई सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप बना जिसको एक लाख का पहला पुरस्कार मिला। [Dainik Jagran 19-03-2025, Page No. 04]


काला नमक के बीज से दो साल में खड़ी कर दी पांच करोड़ की कंपनी

दो साल पहले चार लाख रुपये से स्टार्टअप शुरू किया था और आज कंपनी की मार्केट वैल्यू पांच करोड़ रुपये है। यह कहना है कुशीनगर के अंशुमान उपाध्याय को जो फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से किसानों को रोपाई के समय काला नमक चावल का निशुल्क बीज उपलब्ध कराते हैं। मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप कंपनी कैशक्राई के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप समित 2.0 में आए अंशुमान ने अपने अनुभव साझा किए। [Amar Ujala 19-03-2027, Page No. 7 - B]


ओरल कैंसर की टीम मुक्ता को सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप का पुरस्कार

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप कंपनी कैशक्राई के सहयोग से आयोजित स्टार्टअप समित 2.0 में तीन सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप्स को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार में एक लाख रुपये का चेक ओरल कैंसर (मौखिक कैंसर) की टीम मुक्ता को दिया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार में 50 हजार रुपये का चेक वर्नाक्यूलर बिजनेस बॉट्स ऑन व्हाट्सएप और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का चेक कॉम्फी ईमोबिलिटी को मिला। दो दिनी समिट 2.0 का मंगलवार को समापन हो गया। [Amar Ujala 19-03-2027, Page No. 7 - A]


स्टार्टअप समिट 2.0 : नवाचार से सफलता की उड़ान

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन द्वारा प्रयागराज स्टार्टअप समिट 2.0 शुरू किया गया। यह दो दिवसीय समिट भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और युवा उद्यमियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने स्टार्टअप्स की स्थिरता और विकास पर जोर देते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अनुदान राशि के सही उपयोग की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को दीर्घकालिक सफलता के लिए सही रणनीति और संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए। [I Next 18-03-2025, Page No. 03]


बैटरी वाली सुपर कार 200 की स्पीड से भरेगी रफ्तार

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिनी प्रयागराज स्टार्टअप समिट 2.0 का उद्घाटन सोमवार को हुआ। इस दौरान सात युवाओं ने अपने स्टार्टअप प्रस्तुत किए। अशोक नगर के रहने वाले अभिषेक वैराग्य ने इलेक्ट्रिक कार का स्टार्टअप शुरू किया है। उन्होंने बैटरी से चलने वाली सुपर कार डिजाइन की है जो 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से चल सकती है। इस सुपर कार को उन्होंने थंडर नाम दिया है। इसके दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं। [Hindustan 18-03-2025, Page No. 04]


सही रणनीति व प्रबंधन से सफल होंगे स्टार्टअप्स

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन द्वारा प्रयागराज स्टार्टअप समिट 2.0 शुरू किया गया। दो दिवसीय समिट भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और युवा उद्यमियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने स्टार्टअप्स की स्थिरता और विकास पर जोर देते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अनुदान राशि के सही उपयोग की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को दीर्घकालिक सफलता के लिए सही रणनीति और संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए। [Dainik Jagran 18-03-2025, Page No. 04]


निवेशकों की पसंद बन रहे एआई, इलेक्ट्रिक वाहन और ई-कॉमर्स आधारित नए स्टार्टअप

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन और स्टार्टअप कंपनी कैशक्राई के संयुक्त तत्वाधान में प्रयागराज स्टार्टअप समिट 2.0 का शुभारंभ किया गया। दो दिनी आयोजन में पहले दिन सोमवार को 12 निवेशक (इनवेस्टर्स) पहुंचे। इसमें से अधिकतर निवेशकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के स्टार्टअप, मेडिकल से जुड़े स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी बेस्ड स्टार्टअप की उपयोगिता पर अधिक जोर दिया। स्टार्टअप समिट 2.0 में सात स्टार्टअप का चयन किया गया। इससे जुड़े उद्यमियों ने अनुभव साझा किए। इससे पहले एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने समिट का उद्घाटन किया। उन्होंने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में इसे अहम कदम बताया। [Amar Ujala 18-03-2025, Page No. 05]


एमएनएनआईटी में वृक्ष कुंभ व चलचित्र कुंभ का आयोजन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को समर्पित वृक्ष कुंभ और चलचित्र कुंभ का आयोजन हुआ। वृक्ष कुंभ के तहत एमएनएनआईटी, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, एनआइवी आर्ट एंड कल्चलरल इंस्टीटयृट द्वारा पौधारोपण अभियान संचालित किया गया। एमएनएनआईटी, दूरदर्शन, एनआइवी आर्ट एंड कल्चरल इंस्टीटयूट और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ हिमालय के संयुक्त प्रयास से संपन्न किया गया। वृत्तचित्र ‘‘ड्रामयामा’’ का प्रदर्शन, विशेष पैनल चर्चा आयोजित की गई। [Dainik Jagran 21-02-2025, Page No. 08]


स्वर्ण, संघर्ष, प्रेरणा और प्रेम की काव्य यात्रा का लोकार्पण

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के प्रतिभाशाली टेक्नोक्रेट्स उत्कर्ष कुमार द्वारा स्वरचित पुस्तक स्वर्ण, संघर्ष, प्रेरणा और प्रेम की काव्य यात्रा पर आाधरित पुस्तक का विमोचन संस्थान के निदेशक प्रो. रमा शंकर वर्मा, अधिष्ठाता योजना एवं विकास प्रो. रवि प्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संगठन मंत्री उमेश तथा संस्थान के सहायक निदेशक राजभाषा प्रमोद कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित करके किया। [I Next 11-02-2025, Page No. 05]


इंजीनियरिंग छात्र की पुस्तक का लोकार्पण

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र उत्कर्ष कुमार की स्वर्ण, संघर्ष, प्रेरणा और प्रेम की काव्य यात्रा पर आधारित स्वरचित पुस्तक का विमोचन सोमवार को हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा, अधिष्ठाता योजना विकास प्रो. रवि प्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रमुख युद्धवीर व प्रांत संगठन मंत्री उमेश और संस्थान के सहायक निदेशक राजभाषा प्रमोद कुमार द्विवेदी ने विमोचन किया। [Hindustan 11-02-2025, Page No. 10]


पुस्तक का हुआ विमोचन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के टेक्नोक्रेट उत्कर्ष कुमार की स्वर्ण, संघर्ष, प्रेरणा और प्रेम की काव्य यात्रा पर आधारित स्वरचित पुस्तक का विमोचन सोमवार को हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस.वर्मा, अधिष्ठाता योजना विकास प्रो. रवि प्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संगठन मंत्री उमेश और संस्थान के सहायक निदेशक राजभाषा श्री प्रमोद कुमार द्विवेदी ने पुस्तक का विमोचन किया। [Amar Ujala 11-02-2025, Page No. 09]


एमएनएनआईटी के निदेशक ने इसरो के अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष विभाग के सचिव के साथ किया मंथन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के अधिशासी विकास केन्द्र में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इसरो के अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन तथा सतीश धवन अनुप्रयोग केन्द्र के निदेशक डॉ. ए. राजराजन ने संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ बातचीत की। उक्त बैठक में संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने इसरो के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन तथा डॉ. ए. राजराजन का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। [Swatantra Chetna 10-02-2025]


व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले राष्ट्र को दें प्राथमिकता : डॉ. नारायणन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष व अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन और सतीश धवन अनुप्रयोग केन्द्र के निदेशक डॉ. ए. राजराजन ने रविवार को संगम में डुबकी लगाई। वह प्रयागराज के प्रवार पर मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के गेस्ट हाउस में ठहरे थे। वहां पर संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा शिक्षक व छात्रों संग बैठक की। [Hindustan 10-02-2025]


सरकार अंतरिक्ष मिशनों में इसरो को वैश्विक नेतृत्व दिलाने को लेकर सकारात्मक

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के अधिशासी विकास केन्द्र में बैठक हुई। इसमें इसरो के अध्यक्ष व अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन ने छात्र-छात्राओं को इसरो के मिशन की सफलताओं की जानकारी दी। [Dainik Jagran 10-02-2025, Page No. 04]


व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले राष्ट्र को दें प्राथमिकता

हर व्यक्ति को व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले अपने संगठन और राष्ट्र को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह बात इसरो के अध्यक्ष व अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायण ने मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में छात्रों से कही। डॉ. वी. नारायण के साथ सतीश धवन अनुप्रयोग केन्द्र के निदेशक डॉ. ए राजराजन ने भी संकाय सदस्यों व छात्रों के साथ बातचीत की। [Amar Ujala 10-02-2025, Page No. 06]


प्रयागराज में ‘हरित महाकुंभ 2081’ का आयोजन

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा महाकुंभ 2025 के अवसर पर हरित महाकुंभ 2081 का दो दिवसीय आयोजन 5 और 6 फरवरी को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य प्रभु जी, लाल महेन्द्र शिव शक्ति सेवा समिति एवं विशेष अतिथि प्रो. आर. एस. वर्मा, निदेशक एमएनएनआईटी रहे। [Prayagraj 06-02-2025]


प्रयागराज में ‘हरित महाकुंभ 2081’ का आयोजन

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा महाकुंभ 2025 के अवसर पर हरित महाकुंभ 2081 का दो दिवसीय आयोजन 5 और 6 फरवरी को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य प्रभु जी, लाल महेन्द्र शिव शक्ति सेवा समिति एवं विशेष अतिथि प्रो. आर. एस. वर्मा, निदेशक एमएनएनआईटी रहे। [Mantra Bharat 06-02-2025]


प्रयागराज में ‘हरित महाकुंभ 2081’ का आयोजन

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा महाकुंभ 2025 के अवसर पर हरित महाकुंभ 2081 का दो दिवसीय आयोजन 5 और 6 फरवरी को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य प्रभु जी, लाल महेन्द्र शिव शक्ति सेवा समिति एवं विशेष अतिथि प्रो. आर. एस. वर्मा, निदेशक एमएनएनआईटी रहे। [Harbaat News 06-02-2025]


एमएनएनआईटी शिविर में कार्यक्रम

एमएनएनआईटी महाकुंभ सेक्टर आठ में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। शिविर कार्यालय का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा ने किया। ध्वजारोहण के बाद यहां भी राष्ट्र गान हुआ। [I Next 28-01-2025, Page No. 05]


एमएनएनआईटी के शिविर का औपचारिक प्रारंभ

एमएनएनआईटी के सेक्टर आठ में लगे शिविर में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। शिविर कार्यालय का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा ने किया। उन्होंने ध्वजारोहन कर राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया। [Dainik Jagran 28-01-2025, Page No. 04]


एमएनएनआईटी के शिविर का उद्घाटन

महाकुंभ मेला के सेक्टर-8 में मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के शिविर का संचालन 26 जनवरी से शुरू कर दिया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर शिविर में ही तिरंगा फहराया। [Amar Ujala 28-01-2025, Page No. 10]


124 अंक प्राप्त कर एमएनएनआईटी प्रथम

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्रों ने हाल ही में आयोजित ऑल इंडिया स्पोर्ट्स मीट 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया। एनआईटी सूरतकल में आयोजित इस प्रतियोगिता में एमएनएनआईटी इलाहाबाद की एथलेटिक्स टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीता। संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि यह एमएनएनआईटी के लिए गर्व का क्षण है। [I Next 22-01-2025, Page No. 02]


एमएनएनआईटी को ओवरआल चैंपियनशिप

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने आल इंडिया इंटर-एनआईटी स्पोर्टस् मीट में ओरवआल चैंपियनशिप जीत ली। एनआईटी-सूरतकल (कर्नाटक) में हुई इस प्रतियोगिता में महिला टीम विजेता रही जबकि पुरुष टीम को उपविजेता पद से संतोष करना पड़ा। संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। [Hindustan 25-01-2025, Page No. 06]


एमएनएनआईटी बना अंतर एनआईटी एथलेटिक्स चैंपियन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्रों ने हाल ही में आयोजित आल इंडिया इंटर-एनआईटी स्पोर्टर्स मीट 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देशभर के 25 एनआईटी संस्थानों ने भाग लिया, लेकिन एमएनएनआईटी के खिलाडियों ने अपने उत्कृष्ट कौशल और समर्पण से सभी को रोमांचित कर दिया। एथलेटिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया और संस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। [Dainik Jagran 22-01-2025, Page No. 08]


एमएनएनआईटी की एथलेटिक्स टीम ने जीती ट्राफी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्रों ने इंटर-एनआईटी खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और ट्राफी जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया। एनआईटी-सूरतकल में आयोजित ऑल इंडिया स्पोर्टस मीट 2024-25 में एमएनएनआईटी की एथलेटिक्स टीम ने 124 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। [Amar Ujala 22-01-2025, Page No. 04]


ब्लाकचेन प्रौद्योगिकी नवाचार का प्रतीक है ब्लाकचेन प्रौद्योगिकी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में सुरक्षित व्यवसाय के लिए ब्लाकचेन पर सप्ताह भर का उच्च शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने वैश्विक अकादमिक नेटवर्क के तहत कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने ब्लाकचेन प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला। समन्वयक प्रो. जी.पी. साहू ने विकेंद्रीकृत डेटा संरचना और ब्लाकचेन के निर्माण खंडो पर भी चर्चा की। [Dainik Jagran 10-01-2025, Page No. 04]


ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का बताया महत्व

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में वैश्विक अकादमिक नेटवर्क के तहत सुरक्षित व्यवसाय के लिए ब्लॉकचेन विषय पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला। [Amar Ujala 10-01-2025, Page No. 07]


हरिद्वार से कोलकाता तक गंगा ‘‘हेल्थ इंडेक्स’’ तैयार करेगा एमएनएनआईटी

गंगा नदी भारत की जीवनरेखा मानी जाती है, लेकिन बढते प्रदूषण ने इसे गंभीर खतरे में डाल दिया है। गंगा के प्रदूषण के कारणों और समाधान के लिए मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद मिलकर काम करेंगे। इस परियोजना के तहत हरिद्वार से कोलकाता तक गंगा नदी के प्रदूषण की गहन जांच और आंकड़ों पर ‘‘हेल्थ इंडेक्स’’ की रचना करते हुए केंद्र सरकार को ऐसी सिफारिशें भेजी जाएंगी, जो गंगा की सफाई और संरक्षण में कारगर साबित होंगी। [Dainik Jagran 08-01-2025. Page No. 01]


उद्यमियों को बताया डाक्यूमेंटेशन

भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय प्रयागराज द्वारा निर्यात प्रबंधन एवं दस्तावेजीकरण विषय पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम का शुभारंभ मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के बिजनेस इनक्यूबेटर आईआईएचएमएफ में सोमवार को हुआ। आईआईएचएमएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि 6 जनवरी से 10 जनवरी तक चलने वाले इस प्रबंधन विकास कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी भागीदारी कर रहे हैं। [I Next 07-01-2025, Page No. 02]


व्यवसाय शुरु करने का मंत्र सीखेंगे एनआईटी सिक्किम के छात्र

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिक्किम के 30 छात्र शैक्षिक भ्रमण के तहत मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद पहुंचे। इन छात्रों को छह से 10 जनवरी तक उद्यमिता और स्टार्टअप विषय पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण एमएनएनआईटी के बिजनेस इनक्यूबेटर आईआईएचएमएफ के नेतृत्व में किया जा रहा है। [Dainik Jagran 07-01-2025, Page No. 01]


उद्यमियों को निर्यात बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा एमएनएनआईटी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में निर्यात प्रबंधन एवं दस्तावेजीकरण विषय पर पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। बिजनेस इनक्यूबेटर आईआईएचएमएफ में किए गए कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इसका उद्देश्य निर्यात प्रक्रिया, दस्तावेजीकरण, वैश्विक व्यापार के प्रबंधन और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए निर्यात के अवसरों को बढ़ावा देना है। पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों को हैंड्स-आन वर्कशाप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। [Dainik Jagran 07-01-2025, Page No. 02]


एमएनएनआईटी आए सिक्किम के 30 छात्र सीखेंगे निर्यात प्रबंधन

एनआईटी सिक्किम के 30 छात्र शैक्षिक भ्रमण के लिए सोमवार को मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद पहुंचे। एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा और आईआईएचएमएफ के निदेशक प्रो. रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि उद्यमिता और व्यापार प्रबंधन से जुड़े कई विषयों पर सत्र होंगे। [Amar Ujala 07-01-2025, Page No. 04]


एमएनएनआईटी में कार्यशाला शुरू

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के बिजनेस इनक्यूबेटर में पांच दिनी कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। एनआईटी सिक्किम के 30 छात्रों का दल सोमवार को इस कार्यक्रम में भाग लेने एमएनएनआईटी पहुंचा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि टीम ने कैंपस का शैक्षिक भ्रमण किया। सिक्किम के डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. विशाल बिश्नोई भी साथ हैं। [Hindustan 07-01-2025, Page No. 04]