Media cell

Motilal Nehru National Institute of Technology Allahabad

Prayagraj (U.P) - 211004

Media Photos and Activities of 2025

पुस्तक विमोचन - श्री उत्कर्ष कुमार फरवरी 10, 2025

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद, प्रयागराज में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10.02.2025 को किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 रमा शंकर वर्मा, अधिष्ठाता (योजना एवं विकास) प्रो0 आर.पी. तिवारी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर जी, सुमित जी (पूर्व प्रांत सह सेवा प्रमुख ब्रज प्रांत), क्रीड़ा भारती के वर्तमान सह मंत्री, एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आकाश रंजन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संस्थान के यांत्रिकी अभियंत्रण विभाग के अंतिम वर्ष छात्र उत्कर्ष कुमार की हिंदी काव्य पुस्तक "स्वर्ण: संघर्ष, प्रेरणा और प्रेम की काव्य यात्रा" का विमोचन किया गया। लेखक ने बताया कि इस पुस्तक से होने वाली समस्त आय स्वर्ण अस्पताल के निर्माण में लगेगी, जो बक्सर, बिहार में निर्धनों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में प्रो0 मुकुल शुक्ला (विभागाध्यक्ष, यांत्रिकी अभियंत्रण विभाग), डॉ. सतीश कुमार (प्रयुक्त यांत्रिकी विभाग), डॉ. विशाल गौड़ ( विद्युत अभियंत्रण विभाग), तथा इस पुस्तक के संपादक सहायक निदेशक राजभाषा प्रमोद कुमार द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतरिक्त संस्थान के संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे ।

Event Date: 10-02-2025